logo

अटल सेवा केंद्र द्वारा किया गया नेक कार्य

अटल सेवा केंद्र द्वारा किया गया नेक कार्य।

कहते है धरातल पर जो काम किया जाए उसे सब याद रखते है। आज हम आपको बताना जा रहे नितिन शर्मा द्वारा संचालित अटल सेवा केंद्र के बारे मे। नितिन शर्मा द्वारा संचालित अटल सेवा केंद्र जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद मे है। एक सज्जन है जिनका नाम देवेंद्र है इन्होने नितिन शर्मा के यहां बहुत से कार्य सप्पन कराए थे। जिसमे मुख्य रूप से अपनी पत्नी का बैंक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसकी वार्षिक बीमा राशि 436 रूपये था जिसमे लाभार्थी को निधन के बाद दो लाख रूपये सहायता के रूप मे दिए जाते है। धरातल पर किए गए इस कार्य की साहयता से ही देवेंद्र को दो लाख रूपये मिल सके। गौरतलब है की देवेंद्र की पत्नी मंजू का निधन अभी कुछ समय पहले ही हुआ है। लाभार्थी मंजू का उनके बैंक खाते मे दो लाख का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बीमा करा रखा था। जाने वाले की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता पर यदि कुछ सहयोग मिल सके तो बड़ा सहारा मिल जाता है। नितिन शर्मा द्वारा पूर्ण रूप से देवेंद्र की सहायता की गई। नितिन शर्मा ने अपने जवाहर कॉलोनी स्तिथ कार्यालय अटल सेवा केंद्र मे बुलाकर लाभार्थी मंजू के पति देवेंद्र को दो लाख रूपये का चेक सौपा। देवेंद्र ने कहा की नितिन शर्मा ने बैंक से लेकर और कागजी कार्यवाही से लेकर हर जगह साथ दिया और आज यह चेक मुझे प्रदान किया। इस अटल सेवा केंद्र मे सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का आप लाभ ले सकते है। यहां पर आप सभी कार्य करा सकते है जैसे पुलिस वेरिफिकेशन हो या जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र सभी करा सकते है, इसके साथ ही यहाँ पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बचत खाते भी खोले जाते है। यह कम समय पर बहुत ही अच्छी और सही सेवा प्रदान करते है। इस अवसर पर कार्यालय मे नितिन शर्मा के साथ सोनिया शर्मा, आशु, रूबी, भारतभूषण और नीरज शर्मा उपस्थित रहे। आम जनता भी अटल सेवा केंद्र मे उपस्थित रही इस अवसर पर जब उनसे प्रधानमंत्री की जन योजनाओं के बारे मे पूछा गया तो सभी ने एक सुर मे कहा को मोदीजी जी हर योजना आम जनमानस की भलाई के लिए है। पलविंदर ने कहा की महेंगाई के इस दौर मे भी प्रधानमंत्री के अनेक योजनाए है जो सभी को लाभ प्रदान करती है। नितिन शर्मा के लिए उन्होने कहा की यह बहुत ही साथ देते है। सभी का हर कार्य मे पूर्ण रूप से सहयोग करते है।

7
1136 views